
लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते उसे पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली।
सूचना मिलते ही पुलिस की PCR गाड़ी मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों में जमशेदपुर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कभी डोबो पुल तो कभी मानगो ब्रिज हर कुछ दिनों में किसी के छलांग लगाने की कोशिश की खबर सामने आ ही जाती है।
जरूरत है कि इस पर कड़ी निगरानी रखी जाए और लोगों को यह समझाया जाए कि अपनी जान देना किसी भी समस्या का हल नहीं है। मुश्किल समय में किसी भरोसेमंद व्यक्ति या परिवार के सदस्य से बात करें क्योंकि बातचीत से रास्ता निकलता है न कि चुप्पी या हार मानने से।