
आपको बता दें कि जिले के उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की थी. बापी दास खुलेआम गम्हरिया बाजार में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा था इसकी सूचना लगातार उपायुक्त को मिल रही थी. हालांकि इस दौरान पैरवीकारों ने बापी को छुड़ाने का काफ़ी प्रयास किया मगर विभाग ने किसी की एक न सुनी अंततः सोमवार को बापी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बापी के खिलाफ हुए इस कार्रवाई के बाद इलाके के अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग ने छापेमारी के दौरान करीब 20 लीटर अवैध महुआ भी बरामद किया है.
- नीरज कुमार (उत्पाद निरीक्षक)