
40 लख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से तीन तस्कर गिरफ्ता
सरायकेला- खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से करीब 40 लख रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों में कुख्यात शाहबाज खान, मोहम्मद समौर उर्फ मोहम्मद आमान और रफीकुल इस्लाम शामिल है. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि जिले में चलाए जा रहे ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान तहत जिला पुलिस के लिए अब तक की यह सबसे बड़ी सफलता है. पुलिस अधीक्षक ने टीम के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.
मुकेश कुमार लुणायत (एसपी)