
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम अभिषेक कुमार शर्मा है जो पूजा पांडे नमक विवाहित महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था. सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर युवक के परिजनों का कहना है कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. पिछले कुछ महीनो से युवक अपना घर छोड़कर महिला के साथ टीचर्स कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. परिजनों ने महिला पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.