
मानगो की आयशा परवीन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि नसीम ने उनसे 28 लाख 70 हजार रुपये लिये, लेकिन न तो फ्लैट दिया और न ही रुपये लौटाए।
जांच में सामने आया कि नसीम शेख व उसके सहयोगियों ने फर्जी कागजात के आधार पर कई लोगों से करीब एक करोड़ रुपये वसूले। फ्लैट देने के बजाय पैसे गबन कर विदेश भागने की योजना बना रहा था।
पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने छापेमारी कर नसीम को पकड़ा। उसके पास से कई डेबिट-क्रेडिट कार्ड, रसीदें और मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में नसीम ने अपना अपराध कबूल किया और आयशा परवीन से लिये गये पैसों की भी पुष्टि की। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।