
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से शुक्रवार शाम साकची स्थित रामगढ़िया सभा में भव्य डांडिया कार्यक्रम डिस्को डांडिया नाईट-2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में लगभग 800 लोगों ने एक साथ गरबे की धुन में डांडिया रास किया। फिल्मी और गरबा की धुनों पर जमकर थिरके।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोलकाता से आए डीजे मून एवम डीजे अमित रहे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के मधुर स्वर के साथ किया गया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर जमशेदुपर में भी ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान कराती है। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से हमारी संस्कृति सहित परंपराओं को पहचान मिलती है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है।
इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के विजेताओं को चांदी का सिक्का देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया।
*कई गणमान्य थे उपस्थित
अशोक चौधरी, ओम प्रकाश रिंगसिया, विजय आनंद मूनका, अरुण गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, संदीप मुरारका, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, बजरंग अग्रवाल, बबलु अग्रवाल, सन्नी संघी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी
राजेश जैसुका, अशोक गुप्ता, लालचंद अग्रवाल, सुमन नागेलिया, मोहित चौधरी, अमित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, संयोजिकाए अंजू चेतानी, कविता अग्रवाल, स्नेहा चंदुका आदि का मुख्य योगदान रहा।