
पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और एक राइफल एवं गोली बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम करण कुमार, टुनू लोहार, करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ़ चौड़ा शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि आगामी त्यौहारों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मिले गुप्त सूचना के आधार पर SDPO के नेतृत्व में गठित टीम ने राम मड़ईया बस्ती के पास से अपराध की योजना बनाते पांचो युवकों को दबोचा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करण कुमार टुन्नू लोहार अंगद कुमार और गोपाल दास चौड़ा का पुल के आपराधिक इतिहास रहा है और सभी कई कांडों में जेल जा चुके हैं.
मुकेश कुमार लुणायत (एसपी)