
पुलिस ने छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से छिनी गई सोने की चैन और काले रंग की बुलेट बाइक बरामद की है. इसकी जानकारी गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि बीते 15 सितंबर को वादिनी स्वर्णली कुमारी ने आरोप लगाया था कि काले रंग की बुलेट बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उसके गले से सोने की चैन झपटकर भाग गए. मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पारडीह मानगो क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी में शाहबाज शेख उर्फ शाबू (23 वर्ष) और साजिद शेख उर्फ अमान बिल्ला को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने 16.07.2025 को बाराद्वारी दत्ता डेकोरेटर के पास चैन स्नैचिंग की थी और बाद में छिनी हुई चैन को वसीम अकरम उर्फ चंदू को 11,000 रुपये में बेच दिया था. पुलिस ने निशानदेही पर छापेमारी कर सोने की चैन और बुलेट बाइक बरामद की. पुलिस के अनुसार शाहबाज और साजिद दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. शाहबाज पर बर्मामाइन्स और आजादनगर थानों में लूट के केस दर्ज हैं, जबकि साजिद पर बर्मामाइन्स, साकची और मानगो थानों में लूट के कई मामले दर्ज हैं. इस मामले में कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है चैन खरीदने वाला आरोपी को भी गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज