जमशेदपुर दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आए, मानगो गांधी मैदान में पूजा पंडाल बना रहे कारीगर के साथ मारपीट और छिनतई कि घटना हुई

Spread the love

पूजा कमेटी और हिंदू संगठन के लोगो नें एसएसपी से मुलाकात कर विशेष समुदाय के ऊपर कारवाई की मांग कि है,पूजा कमेटी ने विशेष समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर का माहौल बिगड़ने का प्रयास न करें, विशेष समुदाय के लोगों ने कारीगरों को तलवार और चापड़ से मार कर उनके डराया,मानगो थाना क्षेत्र के मानगो गांधी मैदान का मामला l

जमशेदपुर मानगो के गाँधी मैदान मे असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगड़ने का काम किया गया है, जंहा दुर्गा पूजा पंडाल मे काम कर रहें कारीगरों के साथ मारपीट और छींतई का काम किया गया है, जिसको लेकर दुर्गा पूजा समिति ने जिला के ग्रामीण एसपी को पत्र देकर उचित करवाई की मांग की गईं है, दुर्गा पूजा समिति के संग्रक्षक नीरज सिंह ने आरोप लगते हुए कहा कि विशेष समुदाय के आसमाजित तत्वों द्वारा पूजा का माहौक बिगड़ने का काम किया गया है, उन्होंने कहा कि सनातन समाज के लोग हर पर्व त्यौहार मे सभी का साथ देते है, उसी प्रकार सब लोगों से चाहते है कि वे लोग भी हिन्दू समाज के पर्व त्यौहार मे सहायता करें, ना कि माँ दुर्गा का पंडाल बनाने वाले बंगाल से आए कारीगरों के साथ मारपीट करे, उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का हाल रहा तो शहर का माहौल कभी भी ख़राब हो सकता है, उन्होंने पुलिस से उचित करवाई करने की मांग की है,

वंही इस मामले मे ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि पुरे मामले की जाँच की जा रही है, पूजा के दौरान कोई भी असमाजिक तत्व अपने मंसूबे मे सफल ना हो इसको जिला पुलिस सुनिश्चित करेगी और माहौल बिगड़ने की कोशिस करने वालों पर कड़ी करवाई करेगी l

नीरज सिंह, संग्ररक्षक, पूजा पंडाल, गाँधी मैदान, जमशेदपुर।
ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *