
बीएसएनल जमशेदपुर महाप्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया और साफ तौर पर चेतावनी दिया कि यदि उनके पैसे वापस नहीं किए गए तो शहर में ब्रॉड सेवा ठप्प कर दी जायेगी. सामवेद ने बताया कि विभाग के अधिकारी संवेदकों का दोहन करना चाहते हैं जिस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी वजह से विभाग के उपभोक्ताओं तक इंटरनेट सेवा पहुंच रही है. यदि हमारे साथ अन्याय हुआ तो शहर में करीब 25000 उपभोक्ताओं को मिलने वाला इंटरनेट कनेक्शन काट दिया जाएगा.
