
बैठक में नगर के समस्त पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुधार, तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
वीगत लंबित अपराध, वारंट निष्पादन एवं कुर्की मामलों को शीघ्र निष्पादित करने पर विशेष जोर दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पाण्डेय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारी के तहत लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से करें ताकि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन मामलों की समय-bound समीक्षा कर प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में फिरार अभियुक्तों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। तकनीकी पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम, यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग प्रणाली, एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस, डायल-112, झारखंड ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम व ई-साक्ष्य सिस्टम के प्रभावी उपयोग पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को इन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपराध नियंत्रण व शिकायत निवारण प्रक्रिया को और भी पारदर्शी व त्वरित बनाने के निर्देश दिए।
विशेष रूप से आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव तथा दुर्गा पूजा के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात भी कही गई। सभी पुलिस अधिकारीगण को सतर्कता बरतने तथा संयमित व्यवहार करते हुए सामूहिक सौहार्द्र बनाए रखने के निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक पीयूष पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा व संवेदनशील माहौल में शांति बनाये रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सशक्त एवं जवाबदेह बनाया गया ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और आगामी त्योहार व चुनाव में कोई अप्रिय घटना न हो।
