
सोमवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की और तमाम थाना प्रभारियों को दुर्गा पूजा के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर विशेष हिदायत दी. साथ ही पुराने लंबित कांडों का त्वरित निष्पदन करने और पिछले महीने क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देशो की समीक्षा की. एपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि क्राइम मीटिंग के दौरान अफीम प्रभावित क्षेत्र के थाना प्रभारी को अफीम की खेती को लेकर जागरूकता अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है. वहीं एसपी ने दुर्गा पूजा कमेटियों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन अपने स्तर से पूरी तैयारी में है, मगर पूजा कमेटियों एवं आम नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी ताकि शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा एवं दशहरा का समापन हो सके.
