सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बंता नगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है

Spread the love

गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी संजीव सिंह ने पानी टंकी से सटे राजा जनरल स्टोर में छापेमारी करते हुए हुक्का चिलम और अलग- अलग फ्लेवर के नशे का सामान बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार राजा जनरल स्टोर की आड़ में गांजा और नशे का कारोबार किया जाता था. पुलिस ने यहां से काफी मात्रा में प्रतिबंधित सामान भी बरामद किया है. बताया जाता है कि राजा जनरल स्टोर से जमशेदपुर शहर के हाई सोसाइटी युवाओं और अंग्रेजी माध्यम के स्कूली बच्चों तक हुक्का और उसमें प्रयोग किया जाने वाला नशीला पदार्थ अलग-अलग फ्लेवर का सप्लाई किया जाता था. बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व डीएवी एनआईटी के बच्चों को नशापान करते पकड़ा गया था. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इसे दबा दिया मगर पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने पूरे मामले की तह में पहुंचकर बड़ा खुलासा कर दिया. बताया जाता है कि राजा उर्फ मुकेश प्रजापति नामक युवक इस काले कारोबार का सरगना है. एक छोटे से गुमटी से लेकर उसने एक विशाल शोरूम वन विभाग की जमीन पर खड़ा कर लिया था जो कहीं न कहीं दर्शाता है कि उसने काली कमाई के जरिए ही यह साम्राज्य खड़ा किया है. इधर पुलिसिया कार्रवाई के बाद नशे के कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. इस दुकान में नशे के प्रतिबंधित सामान के अलावा कई और अवैध सामग्री भी बेची जा रही थी. इनमें मारपीट के उपयोग में आने वाला लोहे का औजार, नकली पिस्तौल, बड़ा- बड़ा हुक्का और प्रतिबंधित नशे का इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन युक्त सिगरेट शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *