बाइक पर सवार हो कर धनबाद से आ कर बोकारो जिला के बालीडीह और गोमिया थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में सरकारी आवास को निशाना बनाने वाले इंटरेस्टेड गिरोह के तीनों चोर को बोकारो एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है

Spread the love

चोरों से सोना चांदी खरीदने वाले दो दुकानदार को भी पुलिस ने जोरापोखर और झरिया से गिरफ्तार चोरों के पास से
किया है।चोरों के पास से पास से से 3 लख 7 हजार 600 रुपया बरामद करते हुए।
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर जेवरात खरीदने वाले राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव के पास से 97 ग्राम गलाया हुआ सोना,एक किलो गलाया गया चांदी, चांदी का पायल15 जोड़ा, चांदी का बिछिया चार जोड़ा, चांदी की सीकडी एक पीस, चांदी का सिक्का 20 पीस, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित चोरी की घटना में अंजाम देने वाला औजार भी बरामद किया गया है। चोर गिरोह का मुख्य सरगना राजू अंसारी, फैयाज अंसारी और आबिद अंसारी है जो धनबाद के जोरापोखर का है रहने वाला है, राजू अंसारी पर बोकारो धनबाद बंगाल के विभिन्न स्थानों में है 55, फैयाज अंसारी पर धनबाद बोकारो और बंगाल में 25 और आबिद अंसारी के ऊपर बोकारो और धनबाद में है 19 मामला दर्ज है।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह कर जीरो इंटरस्टेट गिरोह है, जो दिन के उजाले में बंद सरकारी घर को रेकी कर उसमें चोरी की घटना को अंजाम देते थे और लगातार एक ही दिन में कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। यह धनबाद बोकारो पुरुलिया में भी चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *