
प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यशाला को सराहा. कहा जीवन का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण. पढ़ाने की शैली के कायल होते विद्यार्थी. साकची के इंस्टिट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल एवं धतकीडीह के ऐक्सल टेक्निकल इन्स्टीट्यूट में प्रतिमाह आयोजित होता है सेफ्टी फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम. क्यूं कि आज विश्व प्राथमिक सहायता दिवस है. इसी लिए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी कुछ खास बनाता. तीन महीने तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छह दिनों का फास्ट एड प्रशिक्षण सामिल रहता. पुरे भारतवर्ष के कोने कोने से आएं प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों अरिजीत सरकार के पढ़ाने की शैली के कायल हो जातें. समाप्ति के बाद सभी वाद्य होते, कि हमारे जीवन का सबसे अनोखा प्रशिक्षण हम लौह नगरी जमशेदपुर से लेकर जा रहे. निश्चित तौर पर ये प्रशिक्षण हमारे भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा. इस दौरान शरीर की संरचना, जलना, झुलसना, हड्डी का टूटना, जहर, बनावटी सांस के जरिए सीपीआर, डुबते हुए को बचाना, सांप काटने, कुत्ते के काटने पर प्राथमिक सहायता, सदमा, फास्ट एड फायर सेफ्टी, स्ट्रेचर ड्रील, एंबुलेंस लोडिंग, क्वालिटीज आफ फर्स्ट एडर, बैंडेजिंग, नॉट्स ऐंड हिचेज, गोल्डन आवर में जीवन को सुरक्षित करना, रेस्क्यू ट्रिक्स, टो ड्रग, फायर मैन लिफ्टिंग, आदि बहुत सारे विषयों पर जानकारी मौखिक के साथ साथ प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन के जरिए प्रदान किया जाता है._*
