
रांची-टाटा मार्ग पर देर रात बड़ा हादसा टल गया।
तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह बाड़वा मोड़ के पास रात करीब नौ बजे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसमें बोरे लोड थे, कोलकाता से राउरकेला जा रहा था। इसी बीच चालक ने ट्रक से धुआं निकलते देखा
और फौरन वाहन को सड़क किनारे रोक दिया। तभी शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई और कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई। उधर, ट्रक में आग लगते ही
कुछ देर के लिए हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा
