
जमशेदपुर अनुसूचित जनजाति समन्वय समिति ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान समिति ने एक जुलुस साकची आमबगान मैदान से जुलुस निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया, इस मौक़े पर समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहें, इनका कहना है कि अनुसूचित जनजाती का प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से निर्गत नहीं हो रहा है, जिससे छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं जाती प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से हर क्षेत्र मे परेशानी हो रही है, इनका साफ कहना है कि पूर्व मे ज़ब झारखण्ड बिहार मे था, तब जाति प्रमाण पत्र निर्गत होता था, मगर अब यह जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है, जिससे अनुसूचित जन जाति के छात्र छात्राओं और अनुसूचित जन जाति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, समाज से लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री और अनुसूचित जनजाति के मंत्री से मांग पत्र के माध्यम से जल्द जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की सुविधा प्रदान की जाए, ताकि समाज के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इस मांग को लेकर जिला के उपायुक्त के माध्यम राज्य के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र शौंपा गया, मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गईं है।
