
सरायकेला- खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले में सक्रिय दो वाहन चोर गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है. इसके तहत पुलिस ने 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार और 4 को निरुद्ध कर कुल 17 मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद किया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है, जहां छापामारी दल ने लाल बिल्डिंग, टाटा- कांड्रा मेन रोड से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी के कई मामलों की बात कबूल की. इनके निशानदेही पर सात अन्य मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद हुआ तथा छह अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए. वहीं दूसरा मामला कुचाई थाना क्षेत्र का है. गुप्त सूचना पर गोपीडीह चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ छह संदिग्ध पकड़े गए. जांच में आरोपियों ने सात और बाइक चोरी कर छिपाने की बात बताई. इसमें से दो को गिरफ्तार और चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया. एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में की गई. बरामद वाहनों और आरोपियों की पूरी सूची पुलिस ने सार्वजनिक की है. एसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले में वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर सख्ती बरती जाएगी.
