झारखण्ड का सबसे बड़ा पार्क बन कर तैयार जमशेदपुर…चाकूलिया में झारखण्ड का सबसे बड़ा पार्क बन कर तैयार, पार्क का उद्घाटन जल्द मुख्यमंत्री के द्वारा किया जायेगा

Spread the love


जमशेदपुर के चाकुलिया अब पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान बनाने जा रहा है। अमलागोड़ा रोड स्थित 78 हेक्टेयर (195 एकड़) में फैला इकोलाजिकल पार्क उद्घाटन के लिए तैयार है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे। यह पार्क न सिर्फ झारखंड बल्कि ओडिशा, बंगाल व बिहार के लिए अनोखा होगा, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर और विविधताओं से भरा पार्क इन राज्यों में कहीं नहीं है। इस पार्क में चार तरह के म्यूजिकल फव्वारे से लेकर तैराकी का भी आनंद उठा सकते हैं। पार्क में एक से बढ़कर कई तरह के उद्यान, फव्वारे, बोटिंग क्लब, नवग्रह पार्क, बड़ा कैंटीन, कम्युनिटी हाल, कैक्टस गार्डेन, रोज गार्डन, मेडीसनल प्लांट, सफेदचंदन वन, लाल चंदन वन, शिव कुंड, प्राचीन मूर्ति, चिल्ड्रन पार्क, सीनियर सिटीजन जोन, म्यूजिकल फाउंटेन, रेस्ट हाउस, बनाए गए हैं, ताकि पर्यटकों को यहां हर तरह से आरामदायक सुविधाएं मिल सके, पार्क को बेहद कम समय में तैयार किया गया है। निर्माण कार्य चाकुलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह की देखरेख में हुआ है। अब तक विभागीय सचिव से लेकर पीसीसीएफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण कर इसकी सराहना कर चुके हैं, पार्क को बनाने में करीब 23 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। चाकुलिया की भौगोलिक स्थिति-बंगाल और ओडिशा की सीमा से सटे होने के कारण-यहां हर मौसम में तीनों राज्यों से पर्यटक खिंचे चले आएंगे। यह पार्क न सिर्फ मनोरंजन और रोमांच का केंद्र होगा बल्कि पर्यावरण शिक्षा और धार्मिक आकर्षण का भी संगम बनेगा।।
वहीं वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा की चाकूलिया इकोलाजिकल पार्क में आने वाले पर्यटक इसकी चकाचौंध और हरियाली देखकर तनाव भूल जाएंगे। उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रकृति के करीब रहने का अनुभव मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *