
हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है मगर घटना के बाद सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि विलुप्त होती आदिम जनजाति परिवार की दो बच्ची सोमवार को घर से चार किलोमीटर दूर चाकुलिया पीडीएस दुकान राशन लाने गई थी. घर वापस लौटने के दौरान पास के गांव के ही दो युवकों ने उसे जबरन पकड़कर जंगल की और ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची बेहोश अवस्था में जंगल में ही पड़ी रही. दूसरी साथी बच्ची भागने में सफल रही और गांव पहुंच कर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बच्ची को जंगल से अचेत अवस्था में बहार निकला. सूचना पर चांडिल, कपाली, चौका तीनो थाना के पुलिस दलबल के साथा पहुंचीं और छानबीन कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. और पीड़ित बच्ची को जांच के लिए जमशेदपुर पुर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी इलाज चल रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के तीन सदस्य टीम एमजीएम अस्पताल पहुंची और पीड़ित बच्ची से पूछताछ की है. नाबालिग के परिजनों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में 24 वर्षीय खगेन मार्डी और 26 वर्षीय हरिपदो सोरेन शामिल हैं.
