भागलपुर में स्टेशन पर लहराया युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लगाया नारा फिलिस्तीन जिंदाबाद, इज़राइल मुर्दाबाद, अश्विनी चौबे ने दी तीखी टिपण्णी

Spread the love


भागलपुर में एक विवादास्पद घटना सामने आई शहर के स्टेशन चौक पर कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया और इस दौरान “इजराइल मुर्दाबाद” तथा “फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और पाकिस्तान जैसे देश आतंकवादियों को शरण देते रहे हैं, ऐसे में उनके समर्थन में झंडा लहराना और नारेबाजी करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। चौबे ने मांग की कि प्रशासन तुरंत इस घटना में शामिल युवकों की पहचान करे, उन्हें गिरफ्तार करे और कड़ी से कड़ी सजा दे। उन्होंने यह भी कहा कि इन युवकों के पीछे जो भी लोग या संगठन हैं, उन तक भी पुलिस को पहुँचना चाहिए और कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए।अश्विनी चौबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएँ समाज में तनाव और वैमनस्य पैदा करती हैं। उन्होंने 1989 में भागलपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय भी बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए थे और इसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी पर थी। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर कांग्रेस और राजद मिलकर बिहार की शांति और भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं चौबे ने कहा, “यह कृत्य न केवल देश के कानून के खिलाफ है, बल्कि सनातन संस्कृति और सामाजिक सौहार्द पर भी सीधा आक्रमण है भागलपुर और बिहार की जनता इस तरह की साजिश को समझती है और समय आने पर कांग्रेस तथा राजद को इसका जवाब जरूर देगी उन्होंने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की और कहा कि अगर दोषियों को समय पर गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कार्रवाई नहीं की गई तो यह राज्य की शांति के लिए खतरा साबित हो सकता है फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और स्टेशन चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि झंडा लहराने वाले युवकों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि शांति बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसको लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने भी कहा है हम लोगों के सामने यह घटना का वीडियो सामने आया है इस पर संज्ञान लिया जा रहा है जल्द उम्मीद है ऐसे युवक को गिरफ्तार कर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी

अश्वनी कुमार चौबे भाजपा नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *