
धतकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जुलूस-ए-मोहम्मदी के संबंध में जानकारी दी गई जहां मीडिया से बात करते हुए तंजीम के उपाध्यक्ष फरहान उल ओहोदा ने कहा कि 5 सितंबर की सुबह 8:00 बजे मानगो के गांधी मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत होगी जहां जुलूस में शहर के सभी उलेमाओं के कयादत में निकलेगा जुलूस साकची आमबागान मैदान होते हुए धतकीडीह सेंट्रल मैदान पर आकर समाप्त होगा जहां उलेमाओं की तकरीर सुनने के लिए लाखों लोग मौजूद रहेंगे जुलूस के दौरान दूसरे गैर मुल्क की झंडे का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई है जहां जुलूस के दौरान कई तंजीम के लोग जगह-जगह पर लंगर का इंतजाम कर रहे हैं
फरहान उल ओहोदा (उपाध्यक्ष तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात)
