
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के साथ साथ टेल्को के घोड़ाबांधा ने अपना एक बेटा खो दिया है, उन्होंने कहा कि घोड़ाबांधा मे सड़क नहीं हुआ करती थी, श्रमदान कर सड़क का निर्माण करवाने का काम रामदास सोरेन और वे सभी मिल कर किया, रामदास सोरेन मृदुल सोभाव के व्यक्ति थे, उनके निधन से झारखण्ड को छती हुई है, अर्जुन मुंडा ने कहा कि शुरूआती दौर मे वे लोग साथ मे कई आंदोलन किए, बाद मे वे झामुमो मे चले गए और वे बीजेपी मे चले गए, मगर रामदास भी घोड़ाबांधा मे रहते थे, तो घर आस पास होने से घरेलू तरह से उनसे रिस्ता था, उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरा राज्य आज शोक मे है।
