
इसी कड़ी में सोमवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा द्वारा भी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को तिरंगा वितरण कर हर घर तिरंगा पहचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एक औद्योगिक शहर है. यहां के लोगों के दिलों में राष्ट्रवाद बसा है. पार्टी के एक- एक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लोगों के घरों तक पहुंचे और उन्हें अपने घरों पर तिरंगा लगने के प्रति प्रेरित करें जिससे राष्ट्रबोध की भावना प्रदर्शित हो. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिछले साल से ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने एक- एक कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की.