कुख्यात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ कुख्यात बदमाश विकाश सिंह कुशवाहा के पैर में लगी गोली

Spread the love


गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र जलालपुर गांव के पास ज्वेलर्स दुकान में लुट के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई….वही इस जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से कुख्यात बदमाश जख्मी हो गया जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है… गिरफ्तार बदमाश के ऊपर हत्या,लुट समेत कई मामले दर्ज है…बदमाश की पहचान छपरा जिले के सीरिश्तापूर जनता बाजार गांव निवासी स्व० कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र विकास सिंह कुशवाहा के रूप में किया गया…

दरअसल इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचन मिली कि पिछले दिनों मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में हुए ज्वेलर्स दुकान में लूटकांड मामले में शामिल बदमाश किसी और आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है…सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया…गठित टीम द्वारा तत्काल उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी तभी मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास स्थित चिमनी के समीप पुलिस को देख विकाश सिंह ने दो राउंड फायरिंग कर दी…जिससे एक गोली पुलिस की जीप पर लगी… इस दौरान पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें उसके बाएं पैर के घुटना में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है…फिलहाल पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल दो खोखा और दो जिंदा करतूत बरामद किया गया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *