
मारे गए तीनों युवकों की पहचान जमशेदपुर के बारीडीह निवासी लखन कुमार, संजय लोहार और राजू सांडिल के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि तीनों आपस में दोस्त है और बीती रात चाईबासा बहन के घर जाने की बात कह कर निकले थे. सुबह सूचना मिली कि तीनों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. परिजनों ने इसके लिए ट्रैफिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मालूम हो कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर चाईबासा जा रहे थे. इसी दौरान लकड़ा कोचा मोड़ के समीप खड़े हाईवा में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. वहीं तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. उधर घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. इधर आक्रोशित परिजनों ने हाईवा मलिक को बुलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है.