ट्रेन दुर्घटना में मृतक फनी कर्मकार का अंतिम संस्कार सम्पन्न, शोकाकुल परिवार को झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दी आर्थिक सहायता

Spread the love

मुसाबनी प्रखंड के मेहड़िया पंचायत अंतर्गत जामसोल गाँव निवासी फनी कर्मकार का 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के पथरिया स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण दुखद निधन हो गया।

पूर्व विधायक एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के सहयोग से मृतक का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा गया, जिससे स्थानीय स्तर पर अंतिम संस्कार संपन्न हो सका।

आज झामुमो नेताओं ने मृतक के आवास पहुँचकर शोक-संतप्त परिजनों से मुलाक़ात की, शोक संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस दौरान झामुमो की ओर से कुणाल षाड़ंगी जी के सहयोग से परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से झामुमो मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रधान सोरेन, वरिष्ठ नेता हरिश भगत, मुखिया बसों हांसदा, सोमय टुडू, गणेश टुडू, बीरम मुर्मू, दारा पातर, संजीवन पातर, बसता हांसदा, पानमणि, अमन मुर्मू, वार्ड सदस्य पानमणि बास्के, साधुरी मुर्मू आदि शामिल थे।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *