जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत एरोड्रम के पास गुरुवार शाम कार चालक की अनदेखी के कारण बाइक सवार टाटा स्टील के ठेका कर्मचारी की जान चली गयी

Spread the love

अचानक कार का दरवाजा खुलने से ठेका कर्मचारी उससे टकरा कर सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जहां इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. शुक्रवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी अनुसार सोनारी कपाली बस्ती निवासी चेतन शर्मा (40) टाटा स्टील में ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी सोनारी एरोड्रम के पास स्विफ्ट कार के अचानक दरवाजा खोलने से वे अनियंत्रित होकर दरवाजे से टकरा गए, जिससे उन्हें तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया.स्थित गंभीर होने के कारण उन्हें टीएमएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनके भाई विकास शर्मा ने बताया पुलिस ने कार और चालक को थाने लेकर गई है. चेतन के दो बच्चे है. वह टाटा स्टील में ठेकेदार के अंदर सुपरवाइजर का काम करता था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *