अपने पुनर्वास की मांग को लेकर तमाम गोकुल नगर निवासीयों ने जिला उपायुक्त कार्यालय मे जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही जिला उपायुक्त के वाहन को रोककर अपना विरोध प्रकट किया, बता दें विगत दिनों यहाँ निवास करने वाले 350 परिवारों के घरों को तोड़े जाने का नोटिस वन विभाग ने जारी किया गया हैँ, बस्तीवासियों के अनुसार तक़रीबन 40 वर्षो से अधिक समय से ये सभी उसी बस्ती मे निवास करते हैँ, और यहाँ निवास करने वाले तमाम परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन व्यतीत करते हैँ, ऐसे मे इनके घर को उजाड़ना न्यायपूर्ण नहीं हैँ, इन्होने मांग की हैँ की पहले इनका पुनर्वास करवाया जाये उसके बाद इन्हे विस्थापित किया जाये.
