
टाटा से चलकर चाकुलिया जाने वाली मेमू ट्रेन का आवागमन कोरोना कल से पहले निरंतर जारी था कोरोना कल के बाद से यह पूरी तरह से बंद हो गया लगातार क्षेत्र वासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल के जी एम से इस संबंध में बात कर जल्द से जल्द इस ट्रेन को शुरू करने की पहल की ताकि मजदूर वर्ग के लोगों को सहूलियत मिल सके दूसरी तरफ टाटा से चलकर चाईबासा जाने वाली मेमू ट्रेन के लिए भी रेलवे का ध्यान आकृष्ट कराया, सांसद विद्युत वितरण महतो के इस प्रयास को रेलवे ने सफल कर दिया और टाटा से चाकुलिया साथ ही टाटा से चाईबासा के लिए 2 मेमो ट्रेन की सौगात दी, टाटा से चलकर चाकुलिया जाने वाली मेमू ट्रेन को सांसद विधुत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे टाटा से चाकुलिया के लिए रवाना, दूसरी तरफ टाटा से चलकर चाईबासा जाने वाली मेमू ट्रेन आज रात 8:55 में खुलेगी, इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वितरण महतो ने बताया कि दोनों ट्रेन अपने-अपने दृष्टिकोण से अपने-अपने क्षेत्र के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है,