
इससे पूर्व उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद डीआजी ने सभी ऑफिसर्स के साथ एक बैठक कर जिले में चल रहे पुलिसिंग की जानकारी प्राप्त की. साथ ही आगामी बकरीद को लेकर जिला पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जिले में बेहतर पुलिसिंग कैसे हो इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी से परिचय प्राप्त किया गया है.