सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी पुलिस ने बकरीद से ठीक पहले गौ-तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है

Spread the love

साथ ही उनके पास से तस्करी के लिए ले जा रहे 34 गोवंशीय पशुओं को जप्त कर गौशाला भेज दिया है. मालूम हो कि सरायकेला-खरसावां एसपी को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो वीआइपी भट्टा के आसपास से गो तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह चार बजे के करीब तीन लोगों लोगों को 17 मवेशियों को हांक कर पैदल चांडिल की ओर से कपाली की ओर लाने के क्रम में दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में चांडिल थाना क्षेत्र के चीलगू सलगाडीह निवासी रोहिना कर्मकार, चाकू हांसदा और कार्तिक लोहार शामिल हैं. ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि फिर सूचना मिली कि दो माल वाहक गाड़ी से पशु की तस्करी की जा रही है. वहीं कार्रवाई करते हुए दो सफेद रंग की माल वाहक जिसका नंबर JH22G- 8083 एवं WB23F- 6437 को 17 मवेशियों के साथ जप्त किया गया. जहां वाहन के चालक अंधेरा होने के कारण फरार हो गए. सभी 34 मवेशियों को सुरक्षित रूप से स्थानीय गौशाला भेज दिया गया है. और आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में चिन्हित कर गो-तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उसकी गिरफ्तारी जल्द कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *