जहां पीएचडी विभाग के एसडीओ ने 700 से अधिक घरों को नोटिस देकर 10 दिन के अंदर बकाया जलकर जमा करवाने का आदेश दिया है

छोटा गोविंदपुर के 21 पंचायत में लगभग 26000 घरों में पीएचडी विभाग के द्वारा पानी का कनेक्शन दिया गया था जहां रोजाना लाखों गैलन पानी की खपत हो रही है सरकारी उदासीनता और लोगों की लापरवाही के कारण 2018- 2019 से जल कर की वसूली नहीं की जा रही है जिसकी कुल राशि करोड़ों मे है पीएचडी विभाग के एसडीओ एवं कनीय अभियंता के द्वारा 700 से अधिक घरों को नोटिस देकर 10 दिनों के अंदर बकाया जल कर की राशि का भुगतान करने का आदेश दिए हैं वही इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचडी विभाग के एसडीओ शिव कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर कई घरों में छापेमारी कर पानी के अवैध कनेक्शन को काटा जा रहा है जहां अवैध रूप से लगे मोटर को जप्त किया गया है वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि बकाया बिल का भुगतान जल्द करें अन्यथा सभी के पानी कनेक्शन को काट दिया जाएगा
वहीं सरकार के द्वारा जल कर वसूली के लिए तीसरी व्यवस्था की जनप्रतिनिधि एवं जल सहिया को लगाया गया है जहां पंचायत में लोगों के घर जा जाकर जल कर वसूली का काम कर रही है जहां जल सहिया का कहना है कि लगभग 7 वर्षों का बकाया बिल लोग एक साथ देने में असमर्थ है वहीं लोगों के द्वारा बकाया बिल का भुगतान किस्तों में करने की मांग की जा रही है