राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के रुतडीह बागान टोला में मंजू महतो की पोल्ट्री फार्म सोमवार की शाम आई आंधी तूफान ने ध्वस्त होकर गिर गई।वहीं बुधवार को मीडिया के समक्ष अपनी आप बीती सुनाते हुए कही कि रोजगार के उद्देश्य से मैंने बंधन बैंक से 1 लाख 80 हजार कर्ज लिया था,जिसमे से 1लाख 60 हजार रुपए पोल्ट्री फार्म बनाने में लगा था,अभी सुरुवात भी नही हुई थी कि प्रकिति ने ऐसी मार मारी कि मेरा सब कुछ समाप्त हो गया,वहीं मीडिया के माध्यम से मंजू महतो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
