जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम है. जहां इन्हें पुलिस का खौफ रत्ती भर भी नहीं है. फिल्मी अंदाज में जहां-तहां अपराधी हत्या

Spread the love

लूट गोली चालन जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना बर्मामाइंस थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार देर रात कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में आपसी रंजीश और वर्चस्व को लेकर अफजल और शाहरुख गुट के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बस्ती में तोड़फोड़ फायरिंग की घटना भी हुई. हरवे- हथियार से लैस होकर दोनों ही गुटों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया. अफजल और उसके परिजनों ने चाकू और चापड़ से शाहरुख, गुलाम, शाजिद समेत 6 लोगों पर हमला कर दिया. धक्का- मुक्की में गर्भवती महिला कुसुम बीवी और उसकी मां समेत तीन महिलाएं घायल हो गई. वहीं अफजल को उसके विरोधियों ने मुंह में गोली मार दी. उसके घर में तोड़फोड़ कर दी. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. लगभग 1 घंटे तक कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती रणभूमि में तब्दील रहा. करीब 1 घंटे बाद बर्मामाइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक अपराधी भूमिगत हो चुके थे. इस बीच गोली लगने से घायल अफजल को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जबकि चापड़ के हमले में घायल शाहरुख़ और गुलाम को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से सात राउंड गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चली है. बता दे कि अफजल एक पुराना हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. सूत्रों की मानें तो अफजल और शाहरुख़ के बीच पुरानी रंजिश है. इलाके में नशे के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच अक्सर झड़प होते रहे हैं. यह घटना भी उसी कड़ी का हिस्सा है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों ही गुटों के हमलावर इतने बेकाबू थे कि थाना पहुंचने पर भी वहां हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *