
चाईबासा: होली को लेकर सदर थाना में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक प्रशिक्षु आईएएस अर्नव मिश्रा, प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो और चाईबासा एसडीपीओ बहामन टूटी की मौजूदगी में हुई। बैठक में सदर बीडीओ अमिताभ भगत, अंचलाधिकारी उपेंद्र प्रसाद, नगर परिषद की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू, अन्य विभागों के पदाधिकारी, थाना प्रभारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। होलिका दहन 13 मार्च को होना है। जबकि होली 14 और 15 मार्च दोनों दिन हो रही है। रमजान का महीना चल रहा है और शुक्रवार को जुमा की नमाज होगी और उसी दिन होली भी है। ऐसे में किसी तरह का आपसी विवाद पैदा ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से शहर के लोगों से बार-बार अपील की गई थी सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाए। किसी भी तरह की कोई सूचना हो तो जिला प्रशासन और पुलिस से जानकारी साझा करने की अपील की गई ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में प्रशासन समय रहते नियंत्रण कर सके।
बैठक में होली के दौरान शहर की साफ सफाई, नशे की हालत में बेतरतीब वाहन चालन पर रोक, पेयजल आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, अस्पताल में आपातकालीन स्थिति के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष प्रतिनियुक्ति, पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था आदि की बात रखी गई। इसके साथ ही होलिका दहन के मौके पर 13 मार्च की शाम को शंभू मंदिर के सामने पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिस की तैनाती की मांग रखी गई। प्रशिक्षु आईएएस अर्नव मिश्रा ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।