
जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मैदान में मंगलवार को पूर्व सांसद स्व सुनील महतो का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर झामुमो नेता जुटे। इस दौरान स्व सुनील महतो की पत्नी पूर्व सांसद सुमन महतो भी मौजूद रहीं। सभी ने बारी -बारी से सुनील महतो के चित्र पर माल्यार्पण किया और स्व सुनील महतो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार ने कहा कि सुनील महतो एक बड़े नेता थे। वे जनता का खास ख्याल रखते थे। कोई भी अगर उनके पास काम के लिए आता था तो उसके काम का निपटारा जरूर करते थे। हम ऐसे नेता को कभी भूल नहीं सकते