रमजान को लेकर इस खास खजूर की बढ़ी डिमांड, क्वालिटी का नहीं है कोई तोड़

Spread the love

जमशेदपुर : मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं. रोजे में खजूर का बहुत महत्व है. खजूर खाकर रोजा खोला जाता है. उसके बाद ही अन्य खाद्य पदार्थ खाए जाते हैं .रमजान में खजूर खाकर रोजा खोलने को सुन्नत माना जाता है. ऐसे में जमशेदपुर का बाजार भी चारों तरफ खजूरों से सज चुका है.जहां आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के खजूर रमजान के महीने में देखने को मिलेंगे.दुकान सात्विक ड्राई फ्रूट्स की मैनेजर स्वेता ने बताया कि इस साल कई वैरायटी के खजूर आए हैं. जिसमें आपको सफावी 900 रुपए किलो, कलमी 800 रुपए किलो, गल्फ 440 रुपए किलो, मेडजोल 1200 रुपए किलो, नटखट जंबो 1600 रुपए किलो, अजवा 1600 रुपए किलो मिलेगा.

काफी स्वादिष्ट होता है यह खजूर
लोग ज्यादा इस साल सफावी खरीदना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह साइज में काफी बड़ा होता है. इसके अलावा इसका बीज भी काफी पतला और छोटा होता है. साथ ही साथ या अंदर से भी काफी ज्यादा गुदेदार होता है.स्वेता ने बताया कि यह खास खजूर लोकल मार्केट से नहीं बल्कि गल्फ के सऊदी अरब से मंगाया गया है और यह खजूर आराम से आप 2 महीने तक रख कर खा सकते है.आप भी अगर खास खजूर खरीद खरीदना चाहते हैं तो जमशेदपुर के मानगो, साकची, बिस्टुपुर में खरीद सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *