
चांडिल छोटी सी ध्वजा सिल्वा दे ओ मम्मी, खाटु जी की टिकट बनवा दे ,मे भी खाटु धाम जाऊँगा के भजन के साथ फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से चांडिल श्री श्याम मंदिर मे मनाया जा रहा है। फाल्गुन महीना के विजया एकादशी के अवसर पर श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे आयोजित भजन संकीर्तन में सभी श्याम प्रेमी झूमते नाचते बाबा श्याम का जयकारा लगा रहे। पुरे फाल्गुन माह भजन कीर्तन के साथ बाबा श्याम का विभिन्न फूल एवं फ़लों से बाबा श्याम का शृंगार किया जाएगा। इस मौके पर श्रवण जालान, दुर्गा चौधरी, अश्विनी शर्मा, पवन जालान, रोहित चौधरी, बिकास रूंगटा, पवन शर्मा, मोंटी चौधरी, हरीश सुलतानीया सहित कई लोग उपस्थित थे।