
एनआईटीजेएए छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह 2025
जमशेदपुर : अकादमिक उत्कृष्टता और पूर्व छात्र संबंधों का उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्य अतिथियों में शामिल थे प्रो. गौतम सूत्रधार ( निदेशक, NIT जमशेदपुर), जितेंद्र कुमार (अध्यक्ष, NITJAA), चित्रंजन सहाय (विशिष्ट पूर्व छात्र), रियर एडमिरल ए.के. वर्मा, प्रो. के.बी. यादव (डीन, इंडस्ट्री एवं एलुमनाई रिलेशंस), डॉ. रामकृष्ण (एसोसिएट डीन, इंडस्ट्री एवं एलुमनाई अफेयर्स), तथा अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति।
इस समारोह की मुख्य अतिथि, डॉ. मीरा मुंडा, जो झारखंड की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और प्रमुख नेता हैं, ने शिक्षा की शक्ति और समाज में योगदान देने के महत्व पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।
जितेंद्र कुमार ने पूर्व छात्रों द्वारा अपने संस्थान को वापस देने के महत्व पर जोर दिया और बताया कि सामूहिक प्रयासों से संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। चित्रंजन सहाय ने 1962 के अपने अनुभव साझा किए और नवाचार व प्रायोगिक कार्यों के महत्व को रेखांकित किया। रियर एडमिरल ए.के. वर्मा ने छात्रों को पारंपरिक करियर से आगे बढ़कर नवाचार, अनुसंधान और डिजाइन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें केवल इंजीनियर ही नहीं, बल्कि उद्यमी और शोधकर्ता बनने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच चर्चा हुई। इस चर्चा में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और एनआईटीजेएए पोर्टल का लाभ उठाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस समारोह का प्रमुख आकर्षण छात्रवृत्ति वितरण रहा, जिसमें सात मेधावी छात्रों – अमरजीत, रितिक, कृति, अनादी, शिवम, हेमन्विता और प्रियांशु को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही यह घोषणा की गई कि अगले वर्ष से छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर ₹51,000 प्रति छात्र कर दी जाएगी, जोएनआईटीजेएए की छात्र सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इंडस्ट्री एवं एलुमनाई रिलेशंस डिवीजन ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच एक मजबूत नेटवर्क तैयार हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि भविष्य की पहल के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की जाएगी, जिससे एनआईटी जमशेदपुर की निरंतर प्रगति सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में संस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया।
औपचारिक कार्यक्रम के पश्चात, शाम को एक संस्कृतिक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और यादगार बना दिया। इस सत्र में नृत्य प्रस्तुतियाँ, कविता पाठ, एक नाटक (“आह्वान”) और रूह ग्रुप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति शामिल थीं।
यह आयोजन केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और समग्र छात्र विकास को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ, जिससे यह समारोह अत्यंत सफल और यादगार बन गया। कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के अलावा कई पूर्ववर्ति छात्र , डीन, प्रोफेसर्स के साथ साथ संस्थान के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय एंव मिडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत भी उपस्थित रहें।