
चांडिल मंगलवार को चांडिल के ओमी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह सरदार पहुंचे। मुखिया मनोहर सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चे अपने कौशल को अच्छी तरह से दिखा पाते हैं और सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार का कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। विधालय के प्राचार्य सुमन लता ने कहा स्कूल प्रबंधन की और से इस इवेंट का आयोजन किया गया है। मुखिया मनोहर सिंह ने छात्रों को पुरस्कृत किया।