जमशेदपुर मे टाटा स्टील में 2022 सर्किल सैकेंड बैच के ट्रेड ऑप्रेटिस के ट्रेनी कर्मचारी को टाटा स्टील के टेक्निकल सर्विसेस भेजने का विरोध जारी है

Spread the love

मंगलवार को ट्रेनी कर्मचारियो गोपाल मैदान के सांकेतिक घरना सह प्रर्दशन किया। ऑपरेटिश प्रशिक्षूओ का एक साथ कहना है कि ऐसे करने से उनलोगो का भविष्य बरबाद हो जाएगा। उनलोगो ने संयुक्त रूप से बताया कि कर्मचारियों का आरोप है कि बहाली के लिए निकाले विज्ञापन में यह उल्लेख था कि ट्रेनिंग सफलता पूर्वक करने के बाद उन्हें टाटा स्टील या इसकी सब्सिडियरी कंपनी में पदस्थापित किया जा सकता है. अब उन्हें टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस में नियुक्त किया जा रहा है. ट्रेड अप्रेंटिस करने के बाद उन्हें सभी तरह की कटौती के बाद 9,500 रुपयेमिलेगा. कंपनी आवास की सुविधा नहीं देगी, मेडिकल सुविधा के नाम पर उन्हें इएसआइ की सुविधा मिलेगी. ज्यादा बहाल युवक-युवती झारखंड और ओडिशा के रहने वाले हैं. 10 वीं पास करने के बाद ट्रेड अप्रेंटिस में बहाल होने से उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. पहले बैच के कर्मचारियों को टाटा स्टील में पदस्थापित किया गया है और उन्हें नयी कंपनी में भेजा जा रहा है, जबकि उनलोगों ने टाटा स्टील के आवेदन किया था. बता दे यह सभी प्रशिक्षू बीते सोमवार को अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त से मुलाकात किया था।इस दौरान उपायुक्त ने हरसंभव मदद दिलाने का अश्वासन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *