आदित्यपुर में बाबू दास गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल बरामद

Spread the love

सरायकेल:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा स्थित देशी ढाबा में बाबू दास को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 7 फरवरी के रात की है जब अजय बहादूर उर्फ अज्जू थापा (34) और आनंद दूबे (27) ने बाबू दास को गोली मारकर फरार हो गए थे। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद पीड़ित की पत्नी सुष्मिता दास के बयान पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 40/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। सरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी और खुफिया इनपुट के आधार पर 10 फरवरी की रात दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों में अजय बहादूर उर्फ अज्जू थापा (34 वर्ष) धीरजगंज, गम्हरिया, थाना आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां तथा आनंद दूबे (27 वर्ष) निवासी जमालपुर, सतवाहनी थाना आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां शामिल है। इससे पहले भी अजय बहादूर के खिलाफ आदित्यपुर थाना कांड संख्या 206/23 में हत्या के प्रयास (धारा 307) और आयुध अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था बरामद किया है। पुलिस टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई अलम चांद महतो, एसआई विनोद टुडू, एसआई रविकांत पराशर, हवलदार सहदेव यादव तथा आरक्षी नीतीश कुमार पांडेय शामिल थे। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *