गिरफ्तार आरोपियों पंड्या मुंडा, जीतू उरांव, देवेंद्र पातर, सुरेन्द्र नायक, जकारियस बोदरा, बगराय मुंडा, सिरीत तीडू, जोटो मुंडा, बोड़ा मुंडा, दशाय मुंडा, चमर सिंह टूटी अफीम के खेतों में काम करते हुए गिरफ्तार किया गया। दो दर्जन से अधिक रैयतों पर एफआईआर दर्ज हुआ है और अबतक कुल 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। खूंटी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस ब्रीफ में गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए कहा कि अबतक विभिन्न थाना क्षेत्रों के साठ गांवों के ग्रामीणों ने पांच सौ एकड़ खेत में लगे अफीम को नष्ट किया है तो वहीं पुलिस ने 3800एकड़ में लगे अवैध अफीम को विनष्ट किया है। एसपी ने बताया कि यह अभियान अफीममुक्त होने तक जारी रहेगा। एसपी ने अफीम प्रभावित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध अफीम के चिन्हितीकरण और नष्ट करने के लिए आगे आएं अन्यथा पुलिस जनप्रतिनिधियों और किसानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी और जेल भी भेजा जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से सुदूरवर्ती जंगल पहाड़ों वाले इलाकों का सर्वे कराकर उसे नष्ट किया जाएगा।