आगामी 20 दिसंबर एक यह चैंपियनशिप चलेगा, इसमें रिकर्ब, कंपाउंड और इंडियन राउंड खेले जा रहे हैँ, इसमें कुल 42 यूनिट इसमें शामिल है जिसमे तक़रीबन 900 खिलाड़ी शामिल है, देश के कई पदक विजेता खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैँ, यहाँ चैंपियनशिप के उपरांत जो टॉप 8 टीम होगी वो नेशनल गेम्स के लिए चयनित होंगे, जिसमे कुल 64 खिलाड़ी होंगे. फ़रवरी माह मे नेशनल गेम्स होना है जहां इन्हे खलने का मौका मिलेगा.