सरायकेलाअतिक्रमण के खिलाफ आदित्यपुर नगर निगम हुआ रेस24 घंटे की दी मोहलत, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप

Spread the love

सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने सख्ती बढ़ा दी है. सोमवार को नगर निगम प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इस दौरान निगम कार्मियों ने माइकिंग के जरिए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि यदि उनके द्वारा स्वतः ही अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुधवार से बुल्डोजर चलाकर जबरन अतिक्रमण हटाया जाएगा. ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार हो रहे अतिक्रमण की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने बताया कि कई बार इन्हें चेतावनी देने के बाद भी इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था जिसके बाद नगर निगम एवं वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में यह अभियान गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास चलाया जाएगा. वहीं नगर निगम के नगर प्रबंधक ने भी मामले को लेकर निगम प्रशासन को गंभीर बताया और कहा कि आज सभी अतिक्रमणकारियों को सूचित किया जा रहा है. बुधवार को बलपूर्वक इन्हें हटाया जाएगा. मालूम हो कि पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों पर अवैध अतिक्रमण से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इन्हें चेतावनी देने के बाद भी इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद निगम और जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. इधर नगर निगम के फरमान के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि नगर निगम की चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारी अपना बोरिया बिस्तर समेटते हैं या इसपर राजनीति होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *