दिखी और सड़क किनारे किये गये अतिक्रमनो को हटाया है और आइंदा अतिक्रमण नहीं करने क़ी चेतावनी दी है इस दौरान नगर निगम दल बल के साथ डिमना रोड़ पहुंची और सभी क्षेत्रों को खाली कराया है मानगो डिमना रोड में जहाँ तहाँ गाड़ी लगाने से और सड़क किनारे सब्जी बिक्रेताओं द्वारा और फुट पाथ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही थी जिससे हर समय जाम क़ी स्थिति बनी हुई थी जिसे देखते हुए मानगो नगर निगम ने करवाई क़ी है और सड़क मुक्त रखने का अपील किया है. बाइट. वाकिब जावेद. सहायक नगर आयुक्त. मानगो