बैक लोग परीक्षा आगामी 15 दिसंबर के भीतर आयोजित किये जाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन रैली जमशेदपुर मे निकाली गई, बता दें इसके तहत सत्र 2020-23 एवं 2021-24 सत्र के सेमेस्टर एक से लेकर छह तक के पांच हजार से अधिक छात्र प्रभावित है और इनकी परीक्षा नहीं लेकर इन्हे प्रोमोट कर दिया गया है जिससे तमाम छात्रों का भविष्य अधर मे लटक गया है, ये तमाम छात्र युजी के हैँ, इन्होने साकची के नेताजी शुभाष मैदान से यह रैली निकाली जो जिला मुख्यालय तक पहुंची और जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के राज्यपाल को मांग पत्र भेजा, साथ ही इन्होने चेतावनी भी दी है की अगर इनकी मांगो के अनुसार 15 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित नहीं की गई तब इनके द्वारा विश्वविद्यालय के भीतर सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जाय