इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) की ओर से रविवार को बारीडीह स्थित मणिपाल मेडिकल कालेज में 28वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर देशभर से 100 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। उक्त जानकारी शनिवार का आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. मिंटू अखौरी सिन्हा ने बाराद्वारी में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी। डा. मिंटू अखौरी सिन्हा ने कहा कि सम्मेलन में मुख्य रूप से बेंगलुरु से डा. गीता पाटिल, हैदराबादसे डा. हिमा बिंदु सिंह, भुवनेश्वर से डा. प्रशांत व रांची से डा. राजीव शामिल होंगे। इस दौरान बच्चों में बढ़ रही तमाम बीमारियों के बारे में मंथन की जाएगी। साथ ही आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बारे में भी विशेषज्ञ चिकित्सक अपना-अपना अनुभव शेयर करेंगे। डा. मिंटू अखौरी ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। रोजाना चीजें अपडेट हो रही है। ऐसे में इस तरह के सम्मेलन से चिकित्सकों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इन दिनों बच्चों में मधुमेह, आटिज्म, सांस की समस्या, निमोनिया सहित अन्य बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही सम्मेलन में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केरूप में मणिपाल मेडिकल कालेज के डीन जी. प्रदीप कुमार उपस्थित होंगे। संवाददाता सम्मेलन में डा. आरके अग्रवाल, डा. मिथलेश कुमार, डा. जाय भादुडी, डा. कुमार दिवाकर सहित अन्य उपस्थित थे।