निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के चुनाव लड़ने से हॉट सीट बना धनवार में आज एक बड़े खेल के संकेत मिल रहे है। असम सीएम और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को हेलिकाप्टर से निरंजन राय के पापीलो गांव पहुंच गए। और उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के दोनो फायर ब्रांड नेता निरंजन राय से बंद कमरे में करीब एक घंटे वार्ता किया। और जब एक घंटे बाद निकले, तो निरंजन राय को हेलिकाप्टर से लेकर असम सीएम और गोड्डा सांसद गांव से उड़ गए। जबकि निरंजन राय के समर्थकों की भीड़ गांव में जुट गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुआ। तो समर्थकों ने निरंजन राय के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। और भाजपा के दोनो बड़े नेताओं समेत निरंजन राय के सामने बोल गए कि अब भाजपा के बजाय jmm को समर्थन दिया जाएगा। क्योंकि बगैर अपने समर्थकों से सुझाव लिए ही उनके प्रत्याशी ने फैसला ले लिया, और दोनो भाजपा नेताओ के साथ हेलीकॉप्टर से उड़ गए। उनके उड़ने को लेकर भी कई चर्चा हुआ। और कहा गया कि दोनो भाजपा नेता निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन को अमित शाह से मिलाने ले गए है। जबकि निरंजन राय को हेलिकाप्टर से लेकर कही और उतारा गया। इसके बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे निरंजन राय को लेकर सीधा उनके गिरिडीह के सिहोडीह सिरसिया आवास पहुंचे। और वहां से फिर हेलीकॉप्टर से दोनो धनवार के डोरंडा गृह मंत्री के जनसभा पहुंचे। जहां निरंजन राय के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है।